जिला संवाददाता अभिषेक सिंह
कानपुर। जनपद में बीजेपी ने महापौर का टिकट घोषित कर दिया है। महापौर का टिकट एक बार फिर प्रमिला पाण्डेय को दिया गया है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में घमासान मचा हुआ है।
आपको बताते चले सांसद सत्यदेव पचौरी अपनी बेटी नीतू सिंह के टिकट के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। नीतू सिंह का नाम लगातार महापौर के लिए चर्चा में था। अभी कुछ दिन पूर्व नीतू सिंह को बीजेपी से महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की अफवाह सोसल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। हालाकि बीजेपी नेता ने इसपर एफ आई आर भी दर्ज करवाई थी।
सूत्रों के अनुसार नीतू सिंह ने नामांकन की तैयारी भी पूरी कर रखी थी।बेटी का टिकट कट जाने के बाद सांसद ने कहा कि मै पार्टी के इस निर्णय से खुश नहीं हूं।
जुलूस में नही दिखे सांसद-
प्रमिला पांडेय के जुलूस के दौरान पार्टी के ज्यादातर बीजेपी के नेता मौजूद रहे लेकीन वही पर सांसद सत्यदेव पचौरी व उनके समर्थक नही दिखे। सांसद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी इस वजह से रैली में शामिल नही हो सका।