देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अचलगंज पुलिस बल द्वारा दिनांक 23.04.2023 को समय 13:20 बजे 04 नफर अभियुक्तगण 1. उपेन्द्र लोध पुत्र अमृतलाल निवासी डम्बर खेड़ा थाना अचलगंज उन्नाव 2. धुन्नर लोध पुत्र रामशंकर लोध निवासी शोभा खेड़ा थाना अचलगंज उन्नाव 3. विजय लोध पुत्र रामनाथ निवासी शोभा खेड़ा थाना अचलगंज उन्नाव 4. राहुल लोध पुत्र विनोद निवासी डम्बर खेड़ा थाना अचलगंज उन्नाव को मय मालफड़ 2550 रूपये व 52 अदद ताश के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया गया।