उन्नाव। जनपद में कहीं तेज तो कहीं पर हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं तेज हवा से असोहा में सडक़ पर पेड़ गिर गया। इससे आवागमन बाधित रहा। दूसरी ओर गेहूं की फसल को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं।बारिश से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। वहीं बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
शहर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद भी देरशाम तक रुक, रुककर कई बार हल्की बारिश हुई। वहीं अचलगंज में तेज हवा के साथ बारिश हुई। पुरवा व हसनगंज में बूंदाबांदी हुई।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि इस हफ्ते आसमान में बादल रहने की संभावना जताई गई है।