सचिन पाण्डेय
उन्नाव।तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से घायल,बाल बाल बचे लोग।
बांगरमऊ के हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें सभी लोग बाल बाल बच गए व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक बता दें कि जनपद फर्रुखाबाद के निवासी अरुण और उनकी फैमिली हरदोई जा रहे थे तभी बांगरमऊ नगर के लखनऊ तिराहा के निकट तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पहले दो बाइकों व कार को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं चालक को हल्की चोटें आने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है।