उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

महिला को सांप ने काटा, सांप को बोरी में भरकर अस्पताल पहुंचा पति

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घर में काम कर रही महिला को सांप ने काट लिया। महिला के पति को जैसे ही इस बात का पता चला उसने सांप को एक बोरी में कैद कर लिया और अपनी बाइक में पीछे बांध कर अपनी पत्नी को लेकर जिला हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड पहुंचा में पहुंचा जँहा बोरी में सांप देख डॉक्टर और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल में बोरी में सांप को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए और डॉक्टर ने सांप को साथ में लाने का कारण पूछा तो महिला के पति ने बताया कि सांप को इस लिए लाए है कि डॉक्टर को दिखाएंगे की ऐसा सांप है अब आप इसके हिसाब से इलाज करिए।

जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उम्मर अटवा गांव मे आज सुबह घर के अंदर बने कमरे में एक महिला सफाई कर रही थी तभी जहरीले सांप ने डस लिया।पति को इसकी जैसे ही जानकारी हुई पति ने सांप को पकड़ कर एक बोरी में कैद कर के अपनी बाइक में पीछे बांध कर महिला को फौरन उन्नाव जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचा जँहा डॉक्टरों ने महिला के पति के हाथ मे एक बोरी में आप देख दंग रह गए, सांप को बोरी में कैद कर वार्ड में पकड़े खड़े आदमी को देख डॉक्टरों और तीमारदारों में हड़कंप मंच गया। हालांकि डॉक्टरों ने महिला को तत्काल एडमिट किया और उसका इलाज चालू किया जिसके बाद महिला की हालत में सुधार आया है। महिला के पति ने बताया कि हम सांप को बेरी में इस लिए पकड़ के लाये है कि डॉक्टर को दिखा सके कि इस तरह का सांप था उसके हिसाब से इलाज करें। डॉक्टर ने बताया कि एक महिला के सांप ने काटा था उसको एडमिट करके इलाज चल रहा है अब महिला ठीक है वह सांप को बोरी में लाया था।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उम्मर अटवा गांव की रहने वाली कुसुमा 35 पत्नी नरेन्द्र कुमार सुबह घर के पीछे बने कमरे में झाडू लगा रही थी। इसी दरम्यान वहीं पास में ही बैठे जहरीले सांप ने उसे काट लिया। तबियत बिगडने पर पति नरेन्द्र ने उसे आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जँहा वह अपने साथ एक बोरी में सांप को भी कैद कर लेकर पहुंचा, जिनको देख डॉक्टर दंग रह गए। हालांकि डॉक्टरों ने महिला को एडमिट कर उसका इलाज सुरु कराया जिसके बा उसका उपचार चल रह है और कुछ सुधार भी आया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button