सचिन पाण्डेय
उन्नाव। भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने राजकीय छात्रावास परिसर, शिवनगर बाईपास में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जीवन में उच्च आदर्शों और सही पथ के चुनाव को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। मंत्री भारत सरकार ने प्रदीप वर्मा और संजीव संखवार द्वारा उत्तरप्रदेश के 57 जिलों में सभी के सहयोग से चलाए जा रहे नशामुक्ति आंदोलन की सराहना की। मंच पर दोनों शिक्षकों को जनकल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मान करते हुए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कौशल ने समाज के लिए नशा और नशेबाजों को अभिशाप बताया। नशे से आप और हमारा समाज दोनों ही खोखले हो रहे हैं लोग कैंसर और अन्य गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, मार्ग दुर्घटनाओं में लोग अपने चहेतों को खोते जा रहे हैं हृदयाघात की संख्या बढ़ी है,इसलिए उन्होंने सभी को नशे से निजात के लिए जागरूकता संदेश फैलाने का संदेश भी दिया। अपने परिवार में घटित अनहोनी का जिक्र करते हुए वे भावुक हो गए। कौशल नशेबाजों से दूरी बनाने को कहते नजर आए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, युवा नेता शशांक शेखर सिंह, सभी जिलापंचायत सदस्य, शिक्षक नेता, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओ व हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को कौशल किशोर ने प्रदीप व संजीव के नशामुक्त उत्तरप्रदेश अभियान से जोड़ते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई, व नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। शकुन सिंह ने आंदोलन के अगुवा शिक्षकों की प्रशंसा की। प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रदीप वर्मा, संजीव संखवार व बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने वाले मुख्य आयोजक बिन्दा प्रसाद शास्त्री के द्वारा सामूहिक रूप से मंत्री कौशल किशोर को बाबा साहेब का विशाल छायाचित्र भेंट किया गया।
सभी उपस्थित लोगों के सम्मुख ऐसे शिक्षकों का सम्मान उनकी ऊर्जा को और अधिक बल देने जैसा रहा। कार्यक्रम के आयोजक मंडल के बिन्दा प्रसाद शास्त्री, बच्चू लाल, गणेश कुमार, मदन गोपाल,सौरभ सिंह, रामबाबू, संजय, सुजीत, रमेश चंद्र, लालता प्रसाद आदि रहे। शिक्षकों ने सम्मान पाकर बढ़ी हुई ऊर्जा से कार्य करने का संकल्प लिया।