सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंचन नगर निवासी रवि गौतम अधिवक्ता गुरूवार सुबह अपनी काले रंग की कार से उन्नाव कचहरी जा रहे थे तभी घात लगाए हुए
बैठे बदमाशों ने कानपुर उन्नाव रोड पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास बाइक सवार बदमाशों ने रुकवा कर गोली चलाई जो कि कार चला रहे अधिवक्ता के जा लगी जिसके बाद अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। पास पास के लोगो ने किसी तरह से अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी । अधिवक्ता की हालात गम्भीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर एक प्राइवेट हॉस्पिटल नॉर्थ स्टार लेकर चले गए।
कंचन नगर निवासी अधिवक्ता रवि गौतम पुत्र श्री राम गौतम कार से उन्नाव कचहरी जा रहे था उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने कानपुर उन्नाव रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास कार रुकवा कर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए वही राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस वा घायल के परिजनों को दी और राहगीरों ने आनन-फानन में तुरंत घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद अधिवक्ता का भाई मौके पर पहुंच गया और साथ ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए जहां अधिवक्ता की हालत नाजुक देख घायल अधिवक्ता के इलाज के लिए कानपुर के प्राइवेट नार्थ स्टार रेफर करा लिया सूचना पर कोतवाली गंगा घाट पुलिस जिला अस्पताल मौके पर पहुंची जहां पर परिजनों से और राहगीरों घटना की जानकारी ली वहीं इस घटना को लेकर उन्नाव एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया है कि एफआईआर दर्ज करके जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी।