उत्तर प्रदेशरायबरेली

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों मे 1683 लोगो की जांच कर हुआ उपचार

रायबरेली 21 अप्रैल, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंहजी द्वारा फीता काटकर किया गया मेले का निरीक्षण सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा किया गया राज्य स्तर से नोडल अधिकारी डॉ एके रावत ज्वाइन डायरेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह एवं डॉ रिजवान अहमद द्वारा निरीक्षण किया गया ।रोहनिया में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी, अधिक्षक डॉ मुन्ना लाल शर्मा व डीह में बीजेपी विधायक अशोक कुमार ने शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया  सरकार की मंशा के अनुरूप ही इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाएं का लाभ लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े उन्हें एक ही छत के नीचे निशुल्क सुविधाएं मिल सकें ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा मेले के माध्यम से जहां लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं ।वही इसके महत्व के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी व सेवाएं दी जा रही हैं। कोविड-19 टीकाकरण ,परिवार नियोजन, आर0 बी0एस0के0,क्षय रोग ,कुष्ठ रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग ,आयुष्मान भारत, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास समाज कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे । जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना ने बताया की आज जगतपुर में 668 रोहनिया में 446 व डीह 569 मरीजों का पंजीकरण कर रोगों का निदान किया गया कल बुधवार 22 अप्रैल को लालगंज,सरेनी व सलोन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा

Kisanmailnews

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button