रायबरेली 21 अप्रैल, 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महराजगंज रोड स्थित पीसीएफ के सह0 समिति लोधवामऊ गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूँ क्रय केंद्र पर खरीद कार्य पूरी सर्तकता के साथ ही निरीक्षण व प्रभावी तरीके से संचालन किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारी से कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। किसी भी दशा में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर दलाल व बिचैलियां, किसान विरोधी आदि असामाजिक तत्व न दिखाई पड़े। किसानों से गेहूँ खरीद में कोई विलम्ब नही होना चाहिए
तथा किसानों को उपज का मूल्य का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर उनके खातों में हस्तातरित हो जाना चाहिए। गेहूँ क्रय केन्द्र पर 253.5 कुंटल गेहूँ की खरीद के बारे में बताया गया जिस पर उन्होंने गेहूँ खरीद को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केन्द्र पर आये किसानों से भी गेहूँ खरीद व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना तथा उनके प्रपत्रों को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि नमी मापक यंत्र, बोरे, इलेक्ट्रानिक्स कांटा आदि व्यवस्थाए दुरुस्त रखा जाए। गेहूँ क्रय केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए केन्द्रों पर किसानों से अधिक से अधिक नियमानुसार गेहूँ की खरीद की जाए। गेहूँ क्रय केन्द्रों को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्र प्रभारी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म व खरीदे गये गेहूँ को देखा तथा नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक्स कांटा बोरे आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा समुचित व्यवस्थओं को दुरूस्त कराने के लिये निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित गेहूँ समर्थन मूल्य के अनुसार ही किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूँ क्रय किया जाए एवं केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाए आदि दुरुस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए।
इस मौके पर एसडीएम सदर, नगर मजिस्ट्रेट, खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।