संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने दिनांक 2,4,23 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिली रमाबाई की ओर से शहीद पथ सविल लेन पर कानपुर की तरफ आते हुए टॄक स0, यूपी 32 एएन 9186 को रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा टॄक छोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने दौड़कर चारो तरफ घेर कर पकड़ लिया पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त मुन्नू पुत्र कल्लू नि0 ग्राम बहन गांव थाना वेनिगंज जनपद हरदोई बताया। मुकदमा उपरोक्त धारा,411, भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तारशुदा धारा,379,411, पंजीकृत किया। इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी विनीत जायसवाल ,एडीसीपी शशांक सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।