प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आ रहे हैं। वह यहां आज रविवार और सोमवार को प्रयागराज में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक करेंगे। इसी तरह सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए वह सर्किट हाउस में जिले भर के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे। वह किसी मलिन बस्ती में जाएंगे वहां उन्हें किसी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं इसकी हकीकत जानेंगे। मलिन बस्ती में ही किसी के घर सहभोज में शामिल होंगे। शंकराचार्य आश्रम पहुंचेंगे वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और संतों का आशीर्वाद लेंगे। मेजा के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। तीन मार्च को सुबह भी वह प्रयागराज में रहेंगे। सुबह 08:30 बजे वह विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।