उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मियागंज में प्रधान विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं प्रधान शिक्षिको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम की कार्यशाला हुई सम्पन्न

सचिन पाण्डेय

उन्नाव में आज ब्लाक मियागंज में मुरव्य अतिथि विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर विशिष्ट अतिथि शुजाउर रहमान सफवी ने अपने विचारो से कार्यशाला में सभी को लाभवन्ति किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।कार्यक्रम का पहला सत्र DBT से सम्बन्धित जिसे ए आर पी अमित वर्मा ने किया।द्वितीय सत्र ए आर पी अजय कुशवाहा ने कायाकल्प की चर्चा की।तृतीय सत्र निपुण भारत से सम्बन्धित था जिसे ए आर पी बबिता त्रिवेदी ने संचालित किया। कार्यक्रम मे जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष करम सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह,ब्लाक अध्यक्ष अविनाश तिवारी
ने सभी के साथ अपने विचार साझा किये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बम्बा लाल दिवाकर ने कहा कि विद्यालयो का कायाकल्प शासन की पहली प्राथमिकता है।आप सभी के सहयोग से कायाकल्प का कार्य प्रगति पर है।मै आपको आवश्वस्त कराता हूँ कि मियाँगंज ब्लाक का एक भी विद्यालय संसाधन विहीन नही रहेगा शीघ्र ही मियाँगंज ब्लाक को कायाकल्प के मामले मे जनपद मे पहले नम्बर पे लाया जायेगा ।

जिला गाइड कैप्टन सोनू सिंह के नेतृत्व मे उनके विद्यालय के द्वारा स्काउट कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
कम्पोजिट विद्यालय आसीवन की छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी।

उच्च प्रा वि महेन्द्र शाबीना द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियो का आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी मियागंज शिवेश कुमार सिंह ने व्यक्त किया आशुतोष त्रिपाठी रेनू सिंह सचिन सिंह विवेक तिवारी परशुराम आशीष सिंह रिषेन्द्र राणा शिवदर्शन आदि मौजूद थे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button