उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

न्याय नही मिला तो मुख्यमंत्री दरबार में करेंगे आत्मदाह-पीड़ित कोमल राजपूत

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।कोमल राजपूत निवासी मिट्ठू खेड़ा की शादी रामकुमार ग्राम इधनी मऊ तहसील सफीपुर निवासी के साथ 2020 में हुई थी जिसमें कोमल राजपूत का पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था और मारता-पीटता था जिसके कारण एक दिन ज्यादा मारा और कोमल राजपूत वहीं पर बेहोश हो गई जिससे इसके घर वालों ने अपने घर उठा ले गए फिर पुलिस में तहरीर दी जिसका कोई भी रिस्पांस नहीं मिला।

पति के सम्बन्ध है दूसरी महिला के साथ- कोमल राजपूत ने बताया कि उसका पति रामकुमार उसकी भाभी की बहन के साथ अवैध संबंध हैं जिसके चलते मैंने उसका विरोध किया तो वह मुझ को प्रताड़ित करने लगा और जान से मारने की धमकी दी कभी-कभी तो पीटते पीटते अधमरा कर देता था जिसकी शिकायत मैंने थाना सफीपुर में की और एसपी साहब के यहां की जब कहीं से भी मेरी पुकार नहीं सुनी गई और अदालत में मुकदमा भी दायर किया गया वहां से भी उसको न्याय नहीं मिला तो उसने 17 दिसंबर को अपनी केस की तारीख पर अदालत आई हुई थी और निराला उद्यान में पहुंचकर उसने आत्महत्या करने के लिए जहर का इस्तेमाल किया जिसे प्रशासन ने बचाया अफरा-तफरी का माहौल बन गया था उसके उपरांत प्रशासन ने उसके मायके छोड़ कर आ गए जिसकी पोजीशन यथा स्थिति बनी हुई है कोमल राजपूत को अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला कोमल का पति आज भी कानून की धज्जियां उड़ाता घूम रहा है उसने एक मंदिर में दूसरा विवाह भी रचा लिया है उसी महिला के साथ है कोमल राजपूत ने बताया कि अगर मुझे जल्द ही इंसाफ ना मिला तो हम मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे।


अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कोमल राजपूत को इंसाफ मिलेगा या फिर कोमल राजपूत यूं ही दर-दर भटकती रहेगी एक तरफ सरकार महिला उत्पीड़न के लिए सख्त कदम उठाए हुए हैं दूसरी तरफ महिलाओं का लगातार शोषण कर अदालतों में मुकदमा दायर कर दिया जाता है फिर महिला अदालत के चक्कर लगाती रहती है कोमल का कहना है कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे हम इंसाफ चाहते हैं हमें इंसाफ चाहिए।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button