सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि डा0 वीरेन्द्र स्वरूप ग्रुप ऑफ इंस्टीटृशन्स लखनऊ कानपुर रोड निकट आजाद मार्ग उन्नाव में रोजगार मेले का आयोजन 27 मार्च 2023 को उपरोक्त में परिसर में किया जा रहा है जिसमें पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, महेन्द्रा आटो मैनपावर सप्लाई सर्विस, सेल्स मार्केटिंग ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आर्युेवेदिक प्रा0लि0, जिला,ब्लाक तथा क्लस्टर हेड शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजी लि0, सेल्स मार्केटिंग कैरियर ब्रिज स्किल शलूसन लाइन आपरेटर एसोश्एिट आपरेटर, राज रतन प्रालि0, सेल्स मार्केटिंग पनेशिया अस्पताल, सैनोवा, द्वारा पदों हेतु कम्पनियों द्वारा कुल 721 रिक्ति पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया है कि 18 से 40 वर्ष वर्ग तथा इन्टरमीडिएट स्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमाधारी उत्र्तीण पुरूष/महिला वर्ग अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद इच्छित कम्पनी में साक्षात्कार देने हेतु पोर्टल पर लाॅगिन करके रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को 9275 से 15000 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें।