प्रज्जवल कुमार
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा लूट के वांछित 02 अभियुक्तो को लूटी हुई चेन व घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद कर गिरफ्तार किया ।
आज दिनांक 22.03.2023 को उ0नि0 रविशंकर मिश्रा मय हमराह हे0का0 सतीश राय , हे0का0 रविशंकर शर्मा द्वारा थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2023 धारा 392/411 भादवि के वांछित अभियुक्त उमेश गौतम उर्फ महेश S/0 मुक्ता प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी हवेली रेस्टोरेन्ट के पीछे शुक्लांगंज PS गंगाघाट उन्नाव 2. शकील अहमद S/0 सगीर अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी 2/485 सर्वोदय नगर PS गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।