सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शौच के लिए गई एक युवती की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर तालाब के पास झाड़ियों में उसका खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना बीघापुर थाना क्षेत्र के भैंसई कोयल गांव की है। गांव के निवासी बचौनी की 20 वर्षीय बेटी आरती रविवार सुबह गांव के बाहर खेतों में शौच क्रिया के लिए गई थी। एक घंटे बीतने के बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गांव के ही बाहर तालाब और झाड़ियों के पास उसका खून से लथपथ शव मिला। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ बीघापुर विजय आनंद, इंस्पेक्टर बीघापुर बृजेश शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की। पुलिस की प्राथमिक जांच में युवती के गर्दन पर धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई है। युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।