
लखनऊ : 17 मार्च, 2023 । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद वाराणसी के होटल ताज में शंघाई सहयोग संगठन (एस0सी0ओ0) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित हुए।
इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने भूलनपुर 34वीं वाहिनी पी0ए0सी0 परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के लोगों की कुशलक्षेम पूछी और छोटे-छोटे बच्चों से दुलार करते हुए उन्हें टॉफियां दीं तथा उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने थाना रोहनिया परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन का निरीक्षण भी किया।