उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

रेंकी कर खाली घरों को निशाना बनाने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चोरी की दस घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के सोने/चांदी के जेवरात एवं पीतल के बर्तन व एक स्कार्पियों कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 28 फरवरी को थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, विमलकान्त गोयल, किफायत उल्ला, नरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी राजेपुर मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरूआघाट शाहपुर बुजुर्ग तिराहे पर एक स्कार्पियो कार को रोका तो कार से तीन व्यक्ति गेट खोल कर उतर कर अलग दिशाओ में भागे, जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस बल द्वारा पीछा किया लेकिन अंधेरा व खड़ी फसलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं स्कार्पियों में बैठे चार व्यक्तियों में गोविन्द 19 पुत्र पप्पू रैदास निवासी ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर, मंजीत 33 पुत्र रामचरन रैदास ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर, रामजीवन 45 पुत्र रामचरन रैदास निवासी सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर राकेश पुत्र सरजू रैदास ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर को शेष पुलिस कर्मियों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़ी गई स्कार्पियों से एक चैन पीली धातु, चार लॉकेट पीली धातु, पांच जोड़ी बिछिया सफेद धातु, दो कमर पेटी सफेद धातु, तीन झुमकी पीली धातु, चार अंगूठी पीली धातु (दो लेडीज व दो जेंट्स), एक जोड़ी टप्स पीली धातु, पांच जोड़ी पायल सफेद धातु, एक हाफ पेटी सफेद धातु, एक मांग टीका पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु, एक बेसर पीली धातु, 6 परात पीतल के, चार थाली पीतल की, तीन चमचा, चार बटुआ पीतल के, तीन कटोरी,एक कटोरा, एक ग्लास, तीन थाल पीतल के, तीन लोटा पीतल के, दो गागर, दो पतीला पीतल के, तीन भगोना एल्यूमिनियम व अभियुक्तगण के कब्जे से 11 हज़ार 600 रुपए बरामद किये गये। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि भागे हुये अभियुक्तों के नाम राजा पुत्र राम जीवन रैदास, अनुपम पुत्र गुरू प्रसाद रैदास, शिवम पुत्र राज कुमार रैदास है। हम सभी ने मिलकर थाना फतेहपुर चौरासी के अन्तर्गत पड़ने वाले गाँव दर्शनखेड़ा भूड़, ग्राम हीराखेड़ा मजरा भड़सर नौशारा , ग्राम दौलतपुर, ग्राम रायपुर नेवादा में बन्द घरों का ताला तोड़कर अलग अलग दिनो में रात को चोरियां की थी। उपरोक्त बरामदगी के संदर्भ में थाना फतेहपुर चौरासी और कई थानों में इनके उप्पर मुकदमा संदिग्ध धाराओं में पंजीकृत है। उपरोक्त चारों अभियुक्तगण दिन में गाँव गाँव जाकर बन्द घरों की रेकी करते हैं। जो परिवार मजदूरी व काम करने के लिए अन्य शहरो में चले जाते हैं और ताला बन्द कर देते हैं, यह सभी चोर उक्त बन्द घरों को अपना निशाना बनाते हैं और रात्रि के समय ताला तोड़कर नगदी जेवरात व बर्तन आदि चोरी करते हैं और इसी स्कार्पियो कार का प्रयोग सामान लेकर मौके से फरार हो जाते हैं।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button