उन्नाव। बांगरमऊ के आरआरडीएस इंटर कॉलेज में बीते शनिवार को चित्रकला की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। पकड़े जाने के बाद नए केन्द्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक की नवीन तैनाती गई है, जबकि केन्द्र पर लगे दो कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। डीआईओएस ने कार्रवाई कर अन्य परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को भी सख्ती बरतने की बात कही है। बीते शनिवार को सुबह पाली में हाईस्कूल के छात्रों की चित्रकला विषय की परीक्षा संचालित थी। इसमें मूल परीक्षार्थी मुकीम की जगह उसका बड़ा भाई शादाब परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। इस पर शादाब पर तत्काल एफआईआर कराकर मूल परीक्षार्थी को परीक्षा से रेस्टीकेट किया गया था। दूसरे दिन परीक्षा में शुचिता प्रभावित होने पर पूर्व में तैनात केन्द्र व्यवस्थापक आरआरडीएस प्रधानाचार्य वर्षा रानी को हटाकर राजकीय हाईस्कूल बेरियागढ़ा के सहायक अध्यापक गौरव दीक्षित और पूर्व में तैनात अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक सुभाष इंटर कॉलेज बांगरमऊ के सहायक अध्यापक सत्येन्द्र कुमार को हटाकर इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार मौर्य को नवीन तैनाती दी गई है।
Related Articles
Check Also
Close