लखनऊ

ठाकुरगंज पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को 8 मोबाइलफोन के साथ गिरफ्तार

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
12,2,23, को मुखबिर की सूचना पर डैडी कूल के बगल में गली चौकी क्षेत्र आम्रपाली थाना ठाकुरगंज से 3 शातिर लुटेरे क्रमश 1 दानिश इमरान अंसारी पुत्र इमरान कमर अंसारी नि0 544,2231,कैम्पवेल रोड़ बालागंज मरी माता मन्दिर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 24 वर्ष 2 सारिब हुसैन पुत्र इस्तियाक हुसैन नि0 सरफराजगऺज बालागंज उम्र 22 वर्ष 3 मोहम्मद पुत्र अंजुम जमाल नि0 फ्लैट नं 401 ओल्ड पोस्ट आफिस अशरफाबाद जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर हालपता गुड फूड रेस्टोरेंट के उपर वाले फ्लैट में ऐरा हास्पिटल रोड़ थाना ठाकुरगंज लखनऊ मय लूट के 8 मोबाइलफोन घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।बरामदागी के सम्बन्ध पर पूर्व में स0,98,23, धारा,392, भादवि व धारा 411, धारा 207, एमवी एक्ट सीज किया गया। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफ़लता। इसी क्रम में,(पूर्व) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button