सचिन पाण्डेय
उन्नाव।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत में कुल 124 वादों का सफल निस्तारण किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022 2023 के क्रियान्वन के क्रम में जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण अवधेश कुमार अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेलर राजीव कुमार सिंह, डिप्टी जेलर अंजलि वर्मा उपस्थित रहे। जिला कारागार उन्नाव में कुल 1528 बंदी निरुद्ध है, जिनमें से 1458 पुरुष बंदी तथा 70 महिला बंदी निरुद्ध हैं। जिला कारागार में स्थित जेल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया तथा जहाँ भर्ती बंदियों के उचित उपचार एवं देख रेख के लिए जेल अधीक्षक एवं वहाँ उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया।