सचिन पाण्डेय
उन्नाव। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सक्रियता बनी हुई है। बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं व संचालन पर निगरानी रखने के लिए जिले स्तर पर नियुक्ति पर्यवेक्षक ने कई केन्द्रों व कंट्रोल रूम का जायजा लेकर हकीकत परखी। कमियों पर सुधार को भी आगाह किया। उन्नाव में पर्यवेक्षक बनी एससीईआरटी डिप्टी डायरेक्टर दीपा तिवारी ने हाईस्कूल इंटर की परीक्षा के शहर में बने परीक्षा केन्द्र बने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, अटल बिहारी का दौरा कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, सीटिंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय के साथ शुचिता व शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों की जांच की। इसके अलावा सभी 124 केन्द्रों की निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां कई केन्द्र अभी कंट्रोल रूम से जुड़े न होने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इन्हें जोड़ने के निर्देश दिए है। डीआईओएस को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कोई कमी न बरतने को कहा।