संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।न्योतनी 6 फरवरी हज़रत मोहम्मद साहब (स.अ.व. ) के दामाद मुसलमानो के खलीफा, इमाम मौला हज़रत अली इब्ने अबू तालिब (अ. स.)की यौमे पैदाइश कस्बा न्योतनी मे धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मौलाना जनाब सय्यद बाकर सज्जाद ज़ैदी ने कहा की हम सब लोगो को मौला अली के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, किसी का दिल नही दुखाना चाहिए मौला अली की विलादत 13 रजब के दिन खाने काबा मे हुई थी इस्लाम मजहब को मानने वालो के लिए ये दिन खुशियाँ को मनाने वाला दिन है।
मौलाना ने कहा की हजरत अली बहुत उदार, दयालु शासक थे उनके शासन काल मे कोई आदमी भूखा नही सोता था इस्लाम मजहब मे हजरत अली (अ. स.) का बहुत बड़ा महत्व है। इस्लामीक किताबो मे हजरत अली( अ. स.) को उनकी काबिलयत ईमानदारी और इंसाफ की बातो पर जिक्र किया गया है इंसान उनके बातो पर को अमल करना चाहिए। हजरत अली (अ. स. ) गरीबो,, ज़रूरतमनदो की हमेशा मदद करते थे।