संवाददाता सचिन पांडेय
उन्नाव। बीते 10 नवंबर को हुसैन नगर में हुई घटना ने झकझोर देने वाली थीं। दलित बी एस सी छात्रा के घर में घुस कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थीं।
मामले की जानकारी पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।लेकिन मृतका के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट न होते हुए पुनः विशेष स्तर से जांच कराए जाने की मांग उठाई है और उनकी मृतक बेटी को न्याय दिलाए जाने की गुहार एसपी से लगाई है।
आपको बताते चले मामला जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर का है। एक दलित परिवार की लगभग 18 वर्षीय बेटी, जो बीएससी की छात्रा थी और साथ ही आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बीते वर्ष 2022 की 10 नवंबर को दोपहर उस समय तहलका मच गया जब मृतका की छोटी बहन ने स्कूल से वापस घर आने पर बड़ी बहन को घर के अंदर खून से लथपत देखा। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दही चौकी स्थित छात्रावास में रहने वाले छात्र रामबरन गौतम को मोबाइल में मिली चैट और सीडीआर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं परिजन अभी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्यवाही ठीक तरीके से न करके अन्य आरोपियों को बचाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में परिजनों ने बताया कि राम बरन के अलावा अजय व रतन कुमार नामक युवकों के संलिप्त होने की बात कही है। साथ ही पुलिस से पुनः उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की है।