रिर्पोट देवेंद्र पाण्डेय बाराबंकी । सूत्रों के मुताबिक श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने के उद्देश्य से सहमा मादक पदार्थो का सिंडीकेट ,लगभग एक दशक बाद 26 किलो 500 ग्राम मारफीन वा स्मैक दो थानो मे अलग अलग पकड़ी गई,जिसमे कोतवाली नगर ने 23 किलो 100 ग्राम वा जैदपुर थाने ने 3किलो 400 ग्राम इसकी अंन्तराष्ट्रीय कीमत कुल 26 करोड़ 50 लाख रूपये आंकी गई हैं यह मादक पदार्थ कोतवाली नगर ने एंटीलेजेंट के आधार पर जी.पी. सिंह पुत्र साहब लाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर सनाउल्ला पुत्र अताउदरहमान निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर बाराबंकी वही थाना जैदपुर ने अलीम साधू पुत्र उमरमारूफ पुत्र यासीन, मोहम्मद कैफ पुत्र अलीम साधु निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर बाराबंकी को 28/1/2023 जैदपुर वा 27/1/2023 कोतवाली नगर ने उक्त अरोपियो को गिरफ्तार किया है,इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य,निष्ठावान पुलिस कर्मी बताया है,।
Related Articles
Check Also
Close