उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण एवं बसंतोत्सव श्री राम पार्क, नेहरू एनक्लेव, गोमती नगर में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंजू वार्ष्णेय, संस्थापक “एक पहल मुस्कुराहट की” तथा राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर सोसाइटी एवं सीए अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा व लखनऊ के विभिन्न स्थानों से आए गणमान्य अतिथियों एवं नेहरू एन्क्लेव निवासियों द्वारा सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई एवं पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात मातृशक्ति बेबी आदित्री एवं प्रेमा चौहान के द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा झण्डारोहण में सम्मिलित रहे। पर्यावरण प्रेमी तथा कवि कृष्णानंद राय ने देशभक्ति से भरपूर गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी एवं मिशन गोमती अभियान के नवल किशोर, जलदूत द्वारा सरस्वती मां को पुष्प अर्पण किया गया एवं देशभक्ति के भजन गाए गए। इस अवसर पर मानवाधिकार जन सेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, आर. के. गुप्ता, अशोक कुमार पाण्डेय, इंद्रेश कुमार, डॉ. त्रिवेंद्र, मधु रावत, कंचन गुप्ता, राशि मिश्रा, अनु, किरन सिंह एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा झंडा रैली भी निकाली गई तथा मलिन बस्ती के बच्चों को वस्त्र एवं मिठाई वितरण भी किया गया।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।