संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।यूपी में विशेष सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद उन्नाव के बांगरमऊ में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2000 स्कूली बच्चों द्वारा 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर और पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज कुमार सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई।और स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय से लेकर संडीला रोड तिकोनिया पार्क तक 2 किलोमीटर लंबाई तक मानव श्रंखला बनाई गई, जिसमें बांगरमऊ व आसपास के 2000 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, साथ ही उनके हाथों स्लोगन लिखी तख्तियां थी, जो लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहीं थी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ तहसीलदार बांगरमऊ खंड विकास अधिकारी बांगरमऊ अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ थाना प्रभारी एके राय तथा चौकी प्रभारी भवन सिंह बच्चों की सुरक्षा के लिए बच्चों के साथ साथ चल रहे थे।इस मानव संखला में भाग लेने वाले स्कूल आरआरडीएस स्कूल सुभाष इंटर कॉलेज राजकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय दुर्गेश्वर विद्या मंदिर संत अलोयसियस स्कूल आर एस पब्लिक स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांगरमऊ पीजीपी हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राइमरी पाठशाला पलिया मऊ प्रेम गंज तथा प्राइमरी पाठशाला दक्षिणी के बच्चों ने इस मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किया मानव श्रृंखला की देखरेख के लिए श्रीप्रकाश लेखपाल सौरभ सिंह लेखपाल दीपक गौड़ लेखपाल निर्मल कृष्ण लेखपाल जितेंद्र लेखपाल धर्मेंद्र लेखपाल कुलदीप लेखपाल सौरभ दुबे उदय पटेल बृजेश कुमार लेखपाल आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।