संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।राजधानी मार्ग स्थित होटल सूर्य गैलेक्सी में ओजस एंटरटेनमेंट एंड फूंचों फिल्म्स के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पी आर ओ सोनू सरगम ने बताया की सोमवार से हिंदी फीचर फिल्म कैसी ये डोर की शूटिंग शुरू की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से उन्नाव जनपद व कानपुर के अलग-अलग खूबसूरत स्थलों पर फिल्मांकन किया जाएगा और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग पुरातत्व विभाग रेलवे विभाग समेत कई विभागों की नीतियों की स्पष्ट झलक देखने को मिलेगी। यह फिल्म एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म होगी जो इस पीढ़ी आने वाली पीढ़ियों को अपनी पुरानी संस्कृति से रूबरू कराएगी। फिल्म के निर्माता श्रीमती कोमल रोहित पाटील नवीन शर्मा जोकि मूलता उन्नाव के ही निवासी हैं इसलिए उन्होंने अपनी जन्म भूमि से ही इस फिल्म को शुरू करने का फैसला लिया। फिल्म के निर्देशक व लेखक रत्ना पांडे वाह संदीप चौधरी है। फिल्म में निखिल पांडे जस्सी नवीन शर्मा विजेंदर काला तूलिका बनर्जी रवि ठाकुर प्रशांत त्रिवेदी मुख्य कलाकार की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के सभी टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश से ही लिए गए हैं। उन्नाव जनपद में यह फिल्म उन्नाव रेलवे स्टेशन स्वास्थ्य भवन पुलिस स्टेशन गंगा घाट व कानपुर के बिठूर