संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 12,1,23 को रात्रि समय 21,45, बजे गिरफ्तार किया। पूछने पर उसने बताया कि साहब मैं पहले भी थाना कृष्णानगर से जेल जा चुके हूं। 20000, रुपया का घोषित इनानिया अभियुक्त मो शफीक पुत्र बाबू नि0 गनीपुर पोस्ट बाड़ी थाना सिधौली जनपद सीतापुर। और मुझ पर 20000, रुपए का इनाम रखा है। इसलिए मैं गिरफ्तारी के डर से लखनऊ से भागने की फिराक थे। लेकिन आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जुर्म से अन्तर्गत धारा,3/1, यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य की लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं। वही पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।इसी क्रम में(मध्य)डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।