संवाददाता प्रज्जवल
उन्नाव।डीपीआरओ ने ब्लॉक क्षेत्र की करीब एक दर्जन गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए कड़े निर्देश।
डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने ब्लॉक की गाँव रूपऊ, पवई, कुईथर, इछौली,सराय कटियान,डीह, गदन खेड़ा ग्रामीण व बेहटानथई समेत करीब एक दर्जन गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। जिसमें डीह में 40 गौवंश स्वस्थ मिले साथ ही गौशाला परिसर में सोलर पंप लगवाने के निर्देश पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ पुष्पराज सिंह को दिए। गदन खेड़ा में 30 गौवंश स्वस्थ मिले। बेहटा नथई में 30 गौ वंश स्वस्थ मिले। साथ ही मवेशियों को ठंड से पूरे इंतजाम करने को कहा।