संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना कोतवाली सदर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मसवासी का एक किशोर दिन गुरुवार को अपने परिजनों को बता कर शाम को खेत गया था। जिसके बाद से वह वापस लौट कर घर नहीं आया। काफी समय बीत जाने के बाद परिजन चिंतित होकर खेत पर पहुंचे मगर वह खेत पर नहीं मिला। इसके बाद उसे ढूंढने के लिए उन्होंने उसके साथियों एवं रिश्तेदारों के यहां संपर्क किया। वहां पर भी उसका कुछ पता नहीं चला।
कोतवाली सदर उन्नाव के ग्राम मसवासी के रहने वाली सोमवती पत्नी विजय शंकर का पुत्र शिवम रावत उम्र करीब 18 वर्ष 29 दिसंबर समय लगभग 11:00 बजे दिन में अपने घर पर खेत जाने की बात बता कर साइकिल से निकला था। उसने काली टीशर्ट उसके ऊपर जैकेट एवं जींस पहना उसके बाद का था। जिसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश के लिए आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में संपर्क करके पता लगाया। परंतु कोई पता नहीं लग सका। जिस पर लापता युवक शिवम की मां ने थाना कोतवाली सदर में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।