संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। अमीनाबाद थाना प्रभारी कृष्ण वीर सिंह ने क्षेत्र में लगने वाली सप्ताहिक बाजार का लिया जाएगा। शहर की घनी आबादी वाले अमीनाबाद क्षेत्र में लगने वाली सप्ताहिक बाजार में थाना प्रभारी ने आने जाने वाले सभी लोगों को कोरोना वायरस से कराएं जागरूक। वहीं क्षेत्र में किया पैदल गस्त। सप्ताहिक बाजार में दुकानदारों को भी दी हिदायत। नगर निगम द्वारा बनाई गई लाइन के अंदर लगाएं।
मालूम हुआ कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र का लिया जायजा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था एवं दुकानदारों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की दी हिदायत। वहीं क्षेत्र में अमीनाबाद थाना प्रभारी ने पुलिस दल बल के साथ क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
सप्ताहिक बाजार में घूम रहे संदिग्ध लोगों से की पूछताछ। थाना अमीनाबाद प्रभारी कृष्ण वीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त करते नजर आए। अमीनाबाद क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखे हैं पुलिस, क्षेत्र में देर रात हुड़दंग मचा रहे युवकों से भी पूछताछ करेगी पुलिस, थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखा दिये। जाम को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह तहत अभियान चलाकर बडीं संख्य पुलिस बल मौजूद रहा। अमीनाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आम जनमानस को जाम से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों को पहले से हिदायत दी गई है। जिसको लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। आगे से जो भी दुकानदार सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।