
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।अमर शहीद राजा राव राम बक्स सिंह के 164 वे बलिंदान दिवस पर आयोजित श्रधांजलि समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने बक्सर पहुचकर किया राजा साहब को नमन।
बक्सर स्थित शहीद पार्क में अमर शहीद राव रामबख्श सिंह को साहित्यकारों, समाजसेवियों व राजनेताओ तथा सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने एक मंच पर आकर अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने कहा कि बैसवारे के गौरव अमर शहीद राव रामबख्श सिंह के इतिहास से हमे अगली पीढ़ियों को भी अवगत कराते रहना होगा।
तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने प्रशासन की ओर से अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने साहित्य व क्रांति गाथा का वर्णन करते हुए बैसवारा की धरती को नमन किया।
बीजेपी युवा नेता शशांक शेखर सिंह, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल, पूर्व सांसद देवी बक्स सिंह, मुन्ना सिंह अवधूत,पूर्व विधायक उदय राज यादव ,पूर्व सैन्य अधिकारी एसके बाजपेई, एसपी दीक्षित व हर्ष बहादुर सिंह, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, पूर्व नपा अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, राजबख्श सिंह, कांग्रेस नेता जंगबहादुर सिंह, बैजनाथ सिंह, राजेश सिंह सेंगर मौजूद रहे।
