लखनऊ । मंगलवार सुबह 10 बजे से कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल शुरू की गई। इसके अंतर्गत कोविड से निपटने के लिए तैयारियों को जांचा जाएगा। जो भी कमी मिलेगी उसकी पूर्ति कर अगले हफ्ते तक कर दी जाएगी ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में पहुंच गए और अफसरों व चिकित्सकों से जानकारी ली। उसी अस्पताल में एक युवक ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए ठंडा रहा था उसको उन्होंने अपनी सदरी उतारकर दे दी।
आपको बता दे इसके पूर्व सोमवार को हैलट अस्पताल में ओपीडी की ओर से निकले तो उन्होंने मरीजों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। इस दौरान उन्होंने एक मरीज के परिजन को देखा। इलाज के लिए डिप्टी सीएम ने मेडिकल स्टाफ या कॉलेज प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवाज देकर बुलाने की प्रयास किया लेकिन एक भी स्टाफ नहीं आया। इस बार वे ओपीडी गेट तक गए और नर्स को बुलाया और नर्स को मरीज का इलाज कराने के लिए कहा। मरीज का नंबर भी उन्होंने लिया।