संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 24,12,22,को अभियुक्त संगम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 बाबूपुर अन्नी बैजल थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा सह अभियुक्तगण के मिली भगत कर अपराधिक षड़यंत्र कर नीरज सिंह पुत्र वीपी सिंह पता बी 1/35 सेक्टर ए अलीगंज लखनऊ के नाम पता का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर एलडीए की जमीन का फर्जी बैनामा अपने पक्ष में कराया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर स0,389,2021, धारा,419,420,467,468,471,120बी भाविक पंजीकृत किया।जिसकी विवेचना अशफाक अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही है। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में ,डीसीपी चिन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।