संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र के थाना सहादतगंज अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए, लखनऊ कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना सहादतगंज पुलिस टीम द्वारा 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।आज दिनांक 23,12,22, को वादी मुकदमा के द्वारा थाना स्थानीय पर स0,295,22, धारा,377,506, भादवि व 4/5 पास्को एक्ट बनाम सुशील कनौजिया पुत्र किशन कनौजिया नि0 417 167 दिलाराम बारादरी थाना चौक जनपद लखनऊ में पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना सैय्यद अहमद मेंहदी जैदी द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग में वांछित अभियुक्त सुशील कनौजिया उपरोक्त तलाश थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी। सैय्यद अहमद मेहंदी जैदी। अभियुक्त की तलाश व घटनास्थल की निरीक्षण कर रहे थे। कि मुखबिर की सूचना दी आपके मुकदमे में संबंधित अभियुक्त चौपटिया पार्क नियर पावर हाउस के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना विश्वास कर थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने तत्काल पुलिस बल गठित कर बताए हुए स्थान पर पुलिस पहुंची तो अभियुक्त को पकड़ लिया। पकड़ा हुआ अभियुक्त भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने थाने की कमान संभाली है। वही पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी डॉ एस चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहादतगंज प्रभारी निरीक्षक सिद्धर्थ मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगे बड़ी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।