संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर,एसीपी सुश्री नेहा त्रिपाठी,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 22,12,22 को देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि। कुछ लोग रामनाथ आम के बाग में वहद ग्राम चकपॄथ्वीपुर थाना इटौंजा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।इस सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने तत्काल पुलिस टीम गठित की बताया हुए स्थान पर पहुंचे।4 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुये पकड़े गये।1 अभियुक्त शशिकांत उर्फ़ डान पुत्र शिवनाथ नि0 ग्राम चकपथ्वीपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ पकड़े व्यक्ति में से एक अभियुक्त भाग निकला लेकिन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पकड़े गए अभियुक्तगण जामा तलाशी से 450 रु0 व 52 ताश के पत्ते व माल फड। 3770 रु0 बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर स0,385,22, धारा,13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी हाथ लगी सफ़लता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी हाथ लगी सफ़लता। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।