संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 14,12,22 को नवयुवकों को स्मैक बेचने वाले दो शातिर अभियुक्तगण 1 संदीप कनौजिया पुत्र राम नारायण कनौजिया उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम जनिगवा पट्टी थाना अतरौली जनपद हरदोई हाल कनौसी भोला खेड़ा थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ 2 मुकेश कनौजिया पुत्र रामनरेश कनौजिया उम्र 25 वर्ष नि0 एक ही जगह। दुलारे मौर्य के मकान मोहल्ला फतेहपुर अलीगंज थाना अलीगंज को मय 25 ग्राम स्मैक व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल समय 16:20 बजे यूनिटी कॉलेज रोड इलेक्ट्रिक बस हड्डा। थाना दुबग्गा लखनऊ से गिरफ्तार किया।स0,255,22, धारा,8/22/एनडीपीएस एक्ट भादवि में पंजीकृत किया। मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एचपी 9855। को धारा 207 एमवी में सीज की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
इस क्रम (पश्चिमी) में,डीसीपी डा एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह,एसीपी, दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।