आगरा । बुधवार को खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोठ में गैस सिलेंडर लीक होने से डोरीलाल मजदूर के घर में आग लग गई । और कुछ ही देर में आग की लपटे बड़ी बड़ी हो गई । घर में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई । ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग लगने से छह माह की मासूम धेवती डिंपल की जलकर मौत हो गई। वही पिता पुत्र झुलस गए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार की रात डोरी लाल के घर की बिजली नहीं आ रही थी। इस पर उसकी पत्नी राजकुमारी मोमबत्ती जला कर घर का काम कर रही थी। उसी समय घर में रखा गैस सिलेंडर लीक होने के कारण डोरी लाला के घर में आग लग गई।