बरेली । सूत्रों के मुताबिक दो युवक जो कि शराब के नशे में थे वे कुत्ते के दो पिल्लों में से एक का कान और एक पुंछ शराब के साथ चखने में खा गए यह घटना थाना फरीदपुर क्षेत्र के एसडीएम एरिया से सामने आई है ।
उन्होंने कुत्ते के एक पिल्ले का पहले कान काटा और दूसरे की पूंछ काटी और फिर शराब के साथ चखने के तौर पर उसे खा गया । वही घायल पिल्लों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।
मामला सामने आने के बाद पीपल फॉर ऐनमल संस्था के सदस्य धीरज पाठक की ओर से थाना फरीदपुर में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई ।