दिल्ली । बुधवार सुबह द्वारका इलाके में बाइक सवार युवकों ने 17 साल की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया । घटना के वक्त वह लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया , द्वारिका में पीएस मोहन गार्डन इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल आई। इसमें कहा गया था कि 17 साल की एक लड़की पर सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार दो आरोपियों ने कथित तौर पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।