संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर,एसीपी अमित कुमावत,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 13,12,22 को चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि निखिल चौरसिया नाम का व्यक्ति जो थाना स्थानीय के गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है आज अपने घर आया हुआ है। जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है। विश्वास कर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल को गठित कर चचुआ चौराहे बारी टोला रोड़ के पास एक व्यक्ति खड़ा है। पुलिस बल ने बड़ी सूझबूझ से व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पूछा गया तो उसना अपना नाम निखिल चौरसिया पुत्र सुरेश चन्द्र चौरसिया नि0 बारी टोला कस्बा व थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष जो थाना स्थानीय से गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित है।स0,275,22, धारा,2/3 गैंगस्टर एक्ट अपराधी हैं। गिरफ्तार कर बड़ी हाथ लगी सफ़लता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये।लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी हाथ लगी सफ़लता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।