संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 1,12,22 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना गुडंबा पर उसकी पुत्री नाबालिक को अभियुक्त सत्येन्द्र द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में स0,518,22, धारा,363,366,504,506, भादवि पंजीकृत कराया गया था।9,12,22, को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई। अभियुक्त सत्येन्द्र यादव गुमशुदा लड़की के साथ टेढ़ी पुलिया चौराहे पर मौजूद है। कहीं भागने की फिराक में है। अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की बताएं सूचना स्थान पर पहुंचे जहां पर अभियुक्त सत्येंद्र यादव पुत्र लालजी नि0 कुम्हारनपुरवा मजरा कुंडी थाना रेउसा जनपद सीतापुर एवं अपहृता पीड़िता मौजूद मिले। थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने दोनों व्यक्तियों को बड़ी सूझबूझ के साथ हिरासत पुलिस ने लिया। गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।