संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुरवा उन्नाव बुधवार 7 दिसम्बर कलमुही मां ने तालाब में फेका अपने जिगर के टुकड़े को सुबह होते ही ग्रामीणों ने पानी में पड़ा देखा नवजात शिशु का शव और लोगों में शुरू हुईकानांफूसी हालाकि नवजात शिशु सुबह से देर शाम तक तालाब में ही पड़ा रहा किसी ने पुलिस को सूचना देने की जहमत नही की।
मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा मुरैता प्राचीन से सम्बन्धित है। जहां विकास खंड क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत मुरैता प्राइमरी विद्यालय के समीप तालाब में एक नवजात शिशु शव देखा गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नवजात का शव तालाब मे एक डेढ़ मीटर की दूरी पर था लेकिन किसी जानवर द्वारा खींच कर किनारे पर लाया गया। राहगीरों व ग्रामीणों की नजर उस बच्चे पर सुबह ही पड़ी थी जिसको किसी (कलयुगी माँ )विवाहित महिला या आविवाहिता के द्वारा तालाब में फेंक दिया गया एक तो सर्दी के दिन_रात वहीं कलमुही का कलेजा न पसीजा की जीवित बच्चे को बर्फ जैसे पानी में न फेंका जाए और हिम्मत करते हुए अपने सीने पर पत्थर रखकर इस बच्चे को ठंडे पानी के हवाले कर गई ऐसा प्रतीत होता है जिसके बाद बच्चे ने पानी में दम तोड़ दिया होगा।