उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

गुमशुदा की बरामदगी करते हुए परिजन को सुपुर्द किया थाना सैरपुर पुलिस ने – लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरडकर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी महोदय द्वारा अमित कुमावत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी के नेतृत्व में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/11/2022 को गुमशुदा की बहन द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि मेरी बहन उम्र 19 वर्ष जो अपने घर से बिना बताए कही चली गई है प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सैरपुर द्वारा महिला की बरामदगी हेतु तत्काल एक टीम का गठन किया और दिनांक 28/11/2022 को पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला को आई. आई. एम. तिराहे के पास से अपने प्रेमी सचिन यादव पुत्र सुशील यादव निवासी थाना हसनगंज लखनऊ के साथ सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के उपरान्त गुमशुदा महिला ने बताया कि मैं अपने घर से नाराज़ होकर दिनांक 19/10/2022 को अपने प्रेमी सचिन यादव के साथ उसके घर डालीगंज चली गई थी आज मैं घुमने के लिए आई.आई.एम. रोड़ पर आयी थी जहां से पुलिस द्वारा हम दोनों को बरामद किया गया पूछने पर गुमशुदा ने यह भी बताया कि अपने परिवार के साथ जाना चाहती हूं परन्तु मुझे अपने प्रेमी से भी कोई शिक़ायत नहीं है। और उसने मेरे साथ कोई अपराध नही किया है और बरामदगी के उपरान्त गुमशुदा के परिजन को सूचित किया गया कि परिजन उपस्थित थाने आये और गुमशुदा महिला को परिजन के सुपुर्द किया गया और गुमशुदा के माता-पिता व बहन गुमशुदा को पाकर बहुत खुश हुए और थाना सैरपुर की पुलिस को धन्यवाद दिया और गुमशुदा महिला को परिजन के साथ सम्मान पूर्वक घर के लिए रवाना किया गया और बरामद लड़के को भी उनके परिजन के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा बरामदगी टीम-
1-व0उ0नि0 दिनेशचंद्र यादव।
2-का0 राजवीर यादव।
3-म0का0 रेखा।
4-म0का0 दीपा।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button