संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के माननीय सदस्य अब्दुल रज्जाक खान एडवोकेट के निधन पर आज वक्फ बोर्ड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के ताबिन्दा सितारे का गुरूब हो जाना अफसोसनाक है आप एक बड़े कानूनी विशेषज्ञ थे। जब भी बोर्ड की बैठक होती थी आप बेबाकी से अपनी बात रखते थे हर कोई इस से वाकिय था। वह हमेशा सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों में पेश पेश रहते थे। वह बहुत ही दर्द मंद दिल रखने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने सामाजिक और कल्याणकारी क्षेत्र में भी उन कार्यों को अंजाम दिया जो सुनहरे अक्षरों से लिखे जाने के लायक हैं। जहाँ एक तरफ अपनी काइदाना सलाहियतों से उन्होंने बार काउंसिल कोटे से लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की प्रतिनिधित्व की। वहीं दूसरी तरफ तालीम गाह निस्वां इण्टर कालेज में मैनेजर के पद पर आसीन होकर अपनी सेवा प्रदान की। आप की खिदमात को भुलाया नहीं जा सकता है। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रोफेसर सैयद शफीक अहमद अशरफी ने वक्फ बोर्ड के सम्मानित सदस्य श्री अब्दुल रज्जाक खान एडवोकेट के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, अल्लाह पाक आपके दरजात बुलंद करे। बाद शोक सभा फातिहा खुवानी हुई और वक्फ बोर्ड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुआए मगफिरत की। अल्लाह पाक पस्मान्दगान को सबरे जमील और मरहूम को जन्नतुल फिरदोस अता फरमाए आमीन।