संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव। विकास भवन सभागार में सांसद सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे सांसद द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मिड-डे मील एवं सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास, बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित विद्युत विकास योजना, ग्रामीण एवं शहरी आवास, ग्रामीण रोजगार, कृषि एवं सिंचाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गौवंश संरक्षण, राष्ट्रीय रूर्बन मिशन, उज्जवला, खाद्य सुरक्षा, रोजगार सृजन, क्षेत्र विकास निधि, गड्ढामुक्ति, पैच मरम्मत, नहरों की सिल्ट सफाई, कूड़ा निस्तारण, औद्योगिक प्रदूषण विद्युत व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी।
उक्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि अधिकारी गण माननीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें तथा उनके द्वारा दी गयी शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लें। जिले की सड़कों की स्थिति अत्यन्त खराब है इनका जल्द से जल्द सुधार किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग से सबसे ज्यादा लोग परेशान हैं। विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है। बढ़ा-चढ़ाकर बिल बनाये जाते है तथा रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति नही की जाती है। लोगो से अवैध वसूली भी की जाती है, यह कृत्य अत्यन्त निन्दनीय है। उन्होने विद्युत के अधीक्षण अभियन्ता को सख्त निर्देश दिये कि इस प्रकार का चलन कदापि बर्दाश्त नही किया जायेगा। गाॅव-गाॅव में कैम्प लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी जाएं तथा उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। राशन वितरण प्रणाली से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सांसद ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन केवल पात्र लाभार्थियों को ही दिया जाये, जो भी अपात्र लोग राशन ले रहे है उनकी जाॅच कर कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही की जाएं। सर्दी के दृष्टिगत उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश/अन्ना पशु खुले में या सड़क पर नही दिखना चाहिए। शत प्रतिशत गौवंश का गौ आश्रय स्थलों में संरक्षण किया जाये। इस दौरान सांसद ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि जिले में प्रदूषण की समस्या से निपटने हेतु विशेष रणनीति बनाकर सकारात्मक कार्यवाही करें।
बैठक मे विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, विधायक पुरवा अनिल सिंह, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।