संवाददाता प्रज्ज्वल कुमार
उन्नाव।परिवार संग कार्यक्रम में गए सफाई कर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना। ले उड़े नगदी समेत आठ लाख का माल।
कोतवाली क्षेत्र गंगा घाट के सर्वोदय नगर के रहने वाले सफाई नायक महेश अपने बेटों व परिवार संग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गेस्ट हाउस गए हुए थे।
महेश के बेटे विनय ने रात को घर से ऊनी कपड़े लेने के लिए आया हुआ था। विनय ऊनी कपड़े लेकर गेस्ट हाउस चला गया तब तक घर मे सब ठीक था ।उसके जाने के दौरान घर खाली देख कर चोरों ने घर का ताला तोड़ अंदर घुस गए और कमरे रखी अलमारी का ताला खोल कर कमर पेटी,हार, चैन, अंगूठी व करीब साठ हजार रुपये समेत करीब आठ लाख का माल ले उड़े। रात को परिवार संग घर वापस लौटे महेश ने जैसे ही घर का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए।
पीड़ित महेश ने कोतवाली पुलिस को तुरन्त सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की ।