संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 25,11,22 को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,240,22, धारा,376, भादवि व 5/6 पास्को एक्ट से संबंधित मुखबिर की सूचना पर साहब जिस मुल्जिम छोटू की तालाश कर रहे है।वह अभी घर आया है। अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए अभियुक्त छोटू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र संजीवन लाल नि0 ग्राम समरथ नगर मजरा अमेठिया सलेमपुर उपरोक्त के घर पर दबिश दी गई तो घर पर मौजूद मिला। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी सुखवीर सिंह ने थाना दुबग्गा की कमान संभाली है वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त। थाना प्रभारी नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
इस क्रम (पश्चिमी) में,डीसीपी डा एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह,एसीपी, दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।