संवाददाता इरफान कुरैशी
सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन टीम के द्वारा अथक परिश्रम मेहनत के फलस्वरूप 51 गुमशुदा स्मार्ट मोबाइल फोन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से एवं देश के अन्य प्रांतों से किये गये है। जिन्हें उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन को प्राप्त कर सवि॔लाऺस पुलिस टीम उपायुक्त पश्चिमी जोन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इसी क्रम में,डीसीपी (पश्चिम) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। निरीक्षक राजदेव प्रजापति प्रभारी सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त।